गाज़ीपुर !इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की कोको पंप जो की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थित है दिनांक को विश्वकर्मा पूजा के दिन ड्राइवर डे मनाया गया. इसमें इंडियन ऑयल अधिकारी श्री राकेश सिंह, चीफ मैनेजर आईओसीएल उत्तर प्रदेशश्री तनय गुप्ता , श्री जय प्रकाश, के साथ डीलर श्री मिथिलेश राय के साथ कई ड्राइवर तथा ट्रांसपोर्टर ने भाग लिया. इस शिविर में ड्राइवर के स्वस्थ की जांच की गई,जिसमे उनका ब्लड प्रेसर , आंख इत्यादि जांचा गया तथा उन्हें चस्मा और इसके साथ ही ड्राइवर कीट दिया गया ।यह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के तरफ से एक बहुत अच्छा कदम उठाया गया जिसमे दूर तक जाने वाले कई ड्राइवर भाईयो ने अपना स्वास्थ जांच कराया और सभी ने इस की काफी प्रशंसा की और बताया की ऐसे शिविर सभी को
आईओसीएल से जोड़ कर रखती है जो ना की सिर्फ ईंधन ही देते है बल्कि इसके साथ उनके स्वास्थ का भी ध्यान रखते है।
गाज़ीपुर :इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मना ड्राइवर्स डे…
RELATED ARTICLES