Wednesday, December 6, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedकर लिया भर्ती जननी को मरती देख भाग खड़े हुए चिकित्सक दम्पतिजच्चा-बच्चा...

कर लिया भर्ती जननी को मरती देख भाग खड़े हुए चिकित्सक दम्पतिजच्चा-बच्चा की मौत मामले से मचा हड़कंप एफआईआर दर्ज अस्पताल सील

रसड़ा (बलिया) ज़िले में झोलाछाप चिकित्सक की खेती खुब लहलहा रही है स्वास्थ्य विभाग के रहमों करम व स्थानीय अधिकारियों के खाद पानी से जहां एक तरफ इनकी खेती लहलहा रही है वही मौत का सिलसिला भी जारी है बावजूद मुख्य चिकित्साधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए हैं।
ज़ी हां ताज़ा मामला जनपद मुख्यालय से 35 किलोमीटर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी पुलिस चौकी से 100मीटर दूर कोटवारी मोड़ के समीप मौलाना रोड स्थित वैष्णवी हास्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र में आपरेशन के बाद चिकित्सकों की घोर लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया।
ग्रामीणों के तल्ख तेवर को देखते हुए आनन-फानन में दल बल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह ने काफी समझा-बुझा कर सभी को कोतवाली ले आये। जहां पर मृतक के पति चंदन प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने चिकित्सक डा. विनय कुमार सिंह, उनकी पत्नी सहित स्टाफ के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया ।
बताते चलें कि रसड़ा तहसील से 13किलोमीटर दूर नगरा थाना क्षेत्र सोनापाली गांव के चंदन प्रसाद की गर्भवती पत्नी पूनम देवी के प्रसव पीड़ा होने पर उसे रसड़ा के वैष्णवी हास्पिटल में भर्ती कराया पूनम का आपरेशन करने के बाद उसने बच्चे को जन्म दिया जिसकी कुछ ही क्षणों में मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद चिकित्सकों में हड़कंप मच गया उधर चिकित्सकों की लापरवाही के चलते पूनम का ब्लड रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था जिससे पूनम की तबीयत बिगड़ते देख चिकित्सक दम्पत्ति भाग खड़े हुए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूनम की जान बचाने के लिए मऊ ले जाने की सलाह दी। स्वजन पूनम को लेकर फातिमा हास्पिटल लेकर गए। स्वजनों का आरोप है कि अस्पताल वालों ने भर्ती लेने से इंकार कर दिया तत्पश्चात रास्ते में पूनम ने दम तोड़ दिया।
आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर अस्पताल सील कर दिया गया मगर हुजूर यह पहला मामला नहीं है रसड़ा का कोटवारी रोड़ पर स्थित शिवम् नर्सिंग होम में भी मौत पर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज सिल कर दिया गया मगर स्वास्थ्य विभाग के रहमो-करम पर आज भी बगैर बोर्ड लगाए आपरेशन कर रहा है।
कृषि मंडी के समीप भी साक्षिकता नर्सिंग होम में भी मौत अखनपुरा में भी मौत, छितौनी में भी मौत, कमतैला में मौत बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नीद्रा में है।
आखिरकार जनपद सहित रसड़ा में किसके इशारे पर झोलाछाप चिकित्सक की खेती लहलहा रही है।दलालों की सांठगांठ से मौत का सिलसिला जारी रसड़ा में लगभग दो दर्जन से अधिक अवैध नर्सिंग होम खोलकर लोगों के जान से हर दिन खिलवाड़ किया जा रहा है।
सीएससी पर एमडी,फिजिशयन, सर्जन, बालरोग विशेषज्ञ वर्षों से नहीं है वही अवैध नर्सिंग होम झोलाछाप एमडी, फिजिशयन, सर्जन, बालरोग विशेषज्ञ गली मोहल्लों में कुकर मुत्तु की तरह अपनी दुकान लगाएं हुए हैं।
इस पूरे घटनाक्रम पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधीक्षक वीपी यादव का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि हम छुट्टी पर हैं काउंसिल में आएं हुए हैं अपना चार्ज डाक्टर आमिर इम्तियाज को दिया है ।
फिर संवाददाता ने डाक्टर आमिर इम्तियाज से पूछा कि झोलाछाप नोडल अधिकारी कौन है और उनका नम्बर दिजिये तो उन्होंने बताया कि हमें पता नहीं है कि झोलाछाप नोडल कौन है फिर संवाददाता ने इस पूरे घटनाक्रम को ध्यान आकृष्ट करानें के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी जंयत कुमार से सम्पर्क किया मगर हुजूर फ़ोन उठाने की जहमत नहीं उठाते।
उपमुख्यमंत्री वृजेश पाठक जी इस खबर के माध्यम आपकों अवगत कराना चाहता हूं कि जनपद सहित रसड़ा अस्पताल का हाल बदहाल है कभी समय निकालकर कर इस अस्पताल का धरातलीय निरीक्षण कर लेते तो सबका साथ, सबका विकास हकीकत देख लेते।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments