

नरही बलिया ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिलरिया के सामने एनएच 31 पर बड़ी दुर्घटना सामने आई है।जहां एक ऑटो को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार ऑटो पलट गई।जिसमे उक्त ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
विदित हो की जबसे मई माह में भरौली से बक्सर को जोड़ने वाली सेतु का उद्घाटन हुआ है तभी से एनएच 31 पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है।अभी तीन दिन पहले ही नरही थाना क्षेत्र के उजियार में गैस टैंकर के धक्के से युवक की मौत हुई थी।घटना को एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ की तीसरे ही दिन ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई।पुल के उद्घाटन के पश्चात इस सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन तेज हो गया तथा अच्छी सड़क होने की वजह से हर गाड़ी की रफ्तार भी ज्यादा ही रह रही है।नतीजन आए दिन दुर्घटना हो रही है।
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो बलिया से भरौली सवारियों को लेकर जा रही थी।तेज रफ्तार के वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई।चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई,जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।जबकि दो सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई।घायलों में सुधा 48 वर्ष पत्नी राजेंद्र निवासी रघुवरगंज मुहम्मदाबाद तथा अशोक चौधरी उम्र 24 निवासी काजीपुर बक्सर बिहार है।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नरही पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी नरही पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने अशोक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।साथ ही पुलिस ने मृत चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।