Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedहोली शब्बे बारात के उपलक्ष्य मे की गयी पीस मीटिंग की बैठक।...

होली शब्बे बारात के उपलक्ष्य मे की गयी पीस मीटिंग की बैठक। थाना सुजौली थाना प्रभारी ब्रम्हा गौड़ ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से की आगामी त्योहारो पर चर्चा।

जिला क्राईम रिपोर्टर रोशनी तिवारी

थाना सुजौली /जनपद बहराइच

थाना सुजौली क्षेत्र में आगामी त्यौहार होली शब्बे बरात को मद्दे नजर रखते हुए थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रम्हा गौड़ ने बैठक कर त्योहारो में आने वाली आगामी बाधाओं के निवारण पर चर्चा की, साथ ही थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्य जो पुलिस की संज्ञान में नही है,उन्हें तत्काल थाना प्रभारी को सूचित करे इसके लिए थाना प्रभारी ने दोनों सरकारी नंबर मीटिंग में उपस्थित लोगों को दिए। इस मीटिंग के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों में वर्तमान मंडल अध्यक्ष बीजेपी चफरिया राजेश गुप्ता(ग्राम प्रधान सुजौली),नि.वर्तमान मंडल अध्यक्ष बीजेपी चफरिया जितेंद्र,प्रमोद आर्या प्रदेश परिषद स्तर नेता, प्रीतम निषाद जिला अध्यक्ष मछुआ प्रकोष्ट बीजेपी(प्रधान प्रतिनिधि चहलवा),प्रधान संघ के वरिष्ठ अध्यक्ष मिहीपुराव शिवकुमार निषाद(प्रधान प्रतिनिधि जंगल गुलरिहा,ग्राम प्रधान चफरिया अजीज अहमद,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाजपुर बनकटी प्रदीप कुमार(छोटू),सोशल वर्कर जंगहिंदुस्तानी,संदीप सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि केशव राम चौहान,कल्लू महाराज,वन अधिकार समिति बिछिया सरोज कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments