भांवरकोल। क्षेत्र के कनुवान गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 55 बर्षिय सावित्री उर्फ़ राधिका नामक एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि घटना के समय विधवा सावित्री उर्फ़ राधिका पासवान अपनी बकरियों को लेकर गांव के उत्तर के सिवान में चराने गई थी।इसी बीच सायं लगभग पांच बजे चमक दमक के साथ बारिश के बीच वह बारिश से बचने के लिए बगल में लगे बांस कोटवारी में गई।इसी बीच वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पति की पहले ही मौत हो गई है। उसकी शादीशुदा तीन पुत्रियां एवं दो पुत्र राधेश्याम एवं श्रृषि मुन्नी है। वर्तमान में वह छोटे बेटे श्रृषि के साथ रहती थी। ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।