
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के पचफेडा निवासिनी बकरी चरा रही महिलाओं की आज 4 बजे के करीब वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
उक्त गांव निवासिनी 45 वर्षीय मंजू देवी पत्नी उदयभान गोंड46 वर्षीय सुभावती देवी पत्नी लोरिक यादव व 45 वर्षीय ख़ुशबुन्निशा पत्नी अनवर अंसारी गांव के सरेह में बकरी चरा रही थीं कि लगभग 4 बजे के करीब आये वर्षा से बचने के लिए एक शीशम के पेड़ के नीचे चली गईं की अचानक बिजली गिरी जिसके चपेट में आकर झुलस गई।ग्रामीणों ने उन्हें सी एच सी कप्तागंज पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हृदयविदारक इस घटना से गांव में मातम पसर गया।