शाहबाद। रविवार को तेज हवाओ के साथ हुई बारिश से एक ही गांव के तीन लोगों के मकान गिर गए। तीनों परिवारों को तहसीलदार ने अन्य जगह शिफ्ट कराया।
रविवार को तेज बारिश के कारण तहसील शाहबाद क्षेत्र के शहादरा गांव निवासी नाजिम अली,मोहम्मद शकील व इसी गांव के अफसर शाह का मकान गिर गया। मकान गिरने से मकान के नीचे उनका सारा सामान दब गया। गनीमत रही की किसी को कोई चोट नही आई। उधर जब इसकी सूचना एसड़ीएम सुनील कुमार को मिली तो एसडीएम ने तहसीलदार अरविंद कुमार को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने तीनों परिवार के सदस्यों को गांव के ही व्यक्ति के घर में शिफ्ट कराकर राशन की व्यवस्था के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
