Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeप्रदेशकल्पनाथ राय के सपनों को लगेगा पंख! उर्जा मंत्री एके शर्मा के...

कल्पनाथ राय के सपनों को लगेगा पंख! उर्जा मंत्री एके शर्मा के प्रयास से सोलर एनर्जी का हब बनेगा मऊ

कल्पनाथ राय के सपनों को लगेगा पंख! उर्जा मंत्री एके शर्मा के प्रयास से सोलर एनर्जी का हब बनेगा मऊ

घोसी में 5 मेगावाट क्षमता का ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट की शीघ्र होगी स्थापना।

प्रदेश में सौर ऊर्जा एवं बायो एनर्जी के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा

मऊ जनपद के घोसी में सौर ऊर्जा में प्रशिक्षण देने के लिए यूपीनेडा का प्रशिक्षण केन्द्र संचालित

नगरपालिका मऊ के विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण करने के लिए हाईराईज सोलर लाइटां की होगी स्थापना – अनुपम शुक्ला

मऊ- जनपद मऊ के विकास पुरुष कल्पनाथ राय का सपना साकार होने जा रहा है घोसी के सरायसादी गांव में 11 अप्रैल 1992 में 1000किलोवाट का देश का पहला सोलर प्रशिक्षण केन्द्र कल्पनाथ राय के प्रयास से स्थापित किया गया था,और यह तब हुआ था जब सोलर एनर्जी के विषय में किसी को जानकारी तक नहीं थी परंतु कल्पनाथ राय के देहावसान के बाद यह प्लांट जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार हो गया और देश में बहुत सारे सोलर प्लांट लग गए। परंतु यहां की सुधि लेने वाला कोई नहीं था‌।ज्ञात‌ हो कि विगत दिनों जनपद मऊ के काझा खुर्द के मूल निवासी उत्तर प्रदेश सरकार में विद्युत एवं अतिरिक्त उर्जा मंत्री एके शर्मा के समक्ष‌ यह बात पत्रकारों ने याद दिलाई जिसके परिपेक्ष में उर्जा मंत्री एके शर्मा मुख्यमंत्री के संज्ञान में देकर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करते हुए सौर ऊर्जा एवं बायो एनर्जी के उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने के लिए नई सौर ऊर्जा नीति-2022 बनायी गयी है। सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाने तथा इसके माध्यम से नवयुवकों को रोजगार देने के भी प्रयास किये जा रहे हैं।
निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला ने आज शक्ति भवन में मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि सौर ऊर्जा के तहत मऊ जनपद के घोसी में प्रदेश सरकार की ओर से यूपीनेडा का प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किया गया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में 30 प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गयी है। इसमें सूर्यमित्र को प्रशिक्षण के साथ उनका कौशल विकास मिशन के तहत भी प्रशिक्षण कराया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों के बौद्धिक विकास एवं शारीरिक दक्षता के लिए केन्द्र में ओपेन जिम एवं योग केन्द्र का भी निर्माण कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण केन्द्र के संचालित होने से मऊ जनपद एवं आस-पास के क्षेत्रों के युवकों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। अनुपम शुक्ला ने कहा कि नगरपालिका मऊ के विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण करने के लिए हाईराईज सोलर लाइट की स्थापना करायी जायेगी। साथ ही मिर्जाहादीपुर एवं भीटी चौराहे पर सोलर-ट्री की स्थापना करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त घोसी के सरायसादी में यूपीनेडा की भूमि पर 05 मेगावाट की क्षमता का एक ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट की भी शीघ्र स्थापना करायी जायेगी। इससे उत्पादित विद्युत को ओपेन एक्सेस के माध्यम से थर्ड पार्टी को अथवा यूपीपीसीएल को पीपीए के आधार पर विक्रय किया जायेगा। इस सोलर पावर प्लांट की स्थापना से उस क्षेत्र का विकास होगा तथा प्रदेश में सौर ऊर्जा के विकास में बढ़ावा मिलेगा तथा स्थानीय स्तर पर नवयुवकों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments