सेवराई। (गाजीपुर) !तहसील क्षेत्र अंतर्गत निरहू का पूरा गांव में मारपीट में घायल राजेंद्र यादव की मौत के मामले में नामजद 6 अभियुक्तों में तीन को पुलिस ने शनिवार की सुबह रक्साहां नहर बाईपास पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने आला कत्ल लाठी डंडा भी बरामद किया।पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को न्यायलय में पेश किया जहां से चारों जेल गए।
पुलिस को दिए गए तहरीर में राजेंद्र यादव के पुत्र बबलू ने बताया कि बुधवार की शाम में महिलाओं के बीच हुए आपसी विवाद में पुरुष व बच्चें भी शामिल हो गए। जिसमें रामएकबाल ,हृदयनारायण व उनके बच्चे व घर की महिलाएं लाठी डंडे से लैश होकर मारने पीटने लगी जिसमें पिता राजेंद्र यादव की सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल हो गए सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।पुत्र बबलू के तहरीर पर पुलिस ने रामएकबाल यादव उर्फ अकबर यादव ,हृदयनारायन यादव, सर्वेश यादव ,धनंजय,चिंता व माया देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई।शनिवार को रामएकबाल यादव उर्फ अकबर यादव ,हृदयनारायन यादव, सर्वेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।अतिरिक्त निरीक्षक रमाकांत यादव ने बताया कि निरहू का पूरा गांव में मारपीट में घायल राजेंद्र यादव के मौत में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया शेष तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।