24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की जिम्मेदारी किसकी है?:गिरीश राय जिला पंचायत सदस्य भांवरकोल द्वितीय
कुंडेश्वर! भांवरकोल फीडर के सुखडेहरा जल निगम कार्ट्रांसफार्मर जल गया है. लगभग 6-7 दिन कंप्लेन होने के बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर नहीं आया है जिससे दर्जनो गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विधुत विभाग के जेई, एसडीओ, एसी, एक्सईएन कह रहे हैं कि हमारा काम खत्म हो गया आप वर्कशॉप के जेई से बात करें। वर्कशॉप के जेई फोन नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में जनता का कहना है कि सरकार के आदेशनुसार 24 घंटे में समस्या सुलझ जानी चाहिए. लेकिन विभागीय लापरवाही से अभी तक इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है. गिरीश राय जिला पंचायत सदस्य भांवरकोल द्वितीय, गाजीपुर ६६ ने मीडिया से बातचित में कहा कि कृपा करके आप लोग बताएं की 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की जिम्मेदारी किसकी है।उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई बंद होने से जनता में अत्यधिक रोष है क्यूंकि की हैंडपंप का पानी पिने योग्य नहीं है..