17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

आलमबाग रेलवे कॉलोनी हादसे पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख, राहत कार्य के दिए निर्देश

आलमबाग रेलवे कॉलोनी हादसे पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख, राहत कार्य के दिए निर्देश
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- शनिवार की सुबह आलमबाग रेलवे कॉलोनी में बारिश के बाद एक पुराने मकान की छत जो काफी कमजोर हो गई थी जिस की वजह से छत ढहने से पांच लोगों की जान चली गई। इस हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।

सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी।

रेलवे कॉलोनी के इस पुराने मकान की छत ढहने से 40 वर्षीय सतीश चन्द्र, 35 वर्षीय सरोजनी देवी, 13 वर्षीय हर्षित, 10 वर्षीय हर्षिता और 5 वर्षीय अंश की मृत्यु हो गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कर में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था। अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो, इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। वही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे ने बताया की आलमबाग के आनन्द नगर के फ़तेह अली चौराहे के किनारे बनी रेलवे कालोनी में स्थित यह आवास परित्यक्त(ABANDONED ) था l

यह आवास भी अन्य abandoned आवासों की तरह तोड़ने की प्रक्रियाधीन थाl इस दुर्घटना में 5 व्यक्तियों के मृत होने की सूचना है मृतक में से कोई भी रेलवे का कर्मचारी नही था | इस घटना की जांच की जा रही है | उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने लोगों से मकान खाली नहीं करवाए और लोग रह रहे हैं। जिसके चलते हादसा हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles