17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

प्रवर्तन दल ने 11 किलोवाट की बिजली चोरी पकडी


वाणिज्यक परिसर में खम्भे से सीधे केबिल डालकर हो रही थी चोरी

रिपोर्ट -मदन सारस्वत मथुरा

मथुरा। विद्युत प्रवर्तन दल मथुरा ने नए बस स्टैण्ड के पास एक वाणिज्यिक परिसर में बडी बिजली चोरी पकडी है। खुश्बू पत्नी हिमांशू निवासी एकलव्य ब्रजवासी फूड्स स्वीट्स एवं रूम नया बस स्टैंड मथुरा के पास कार्यवाही की गई। इनके यहां तीन किलो वाट का विद्युत कनेक्शन स्वीकृत था जबकि 11 किलोवाट का भार पाया गया। इनकमिंग केबिल के अलावा एलटी पोल से अतिरिक्त एक और केबिल डालकर बिजली की चोरी की जा रही थी। इसके अलावा नई बस्ती मस्जिद के पीछे कार्यवाही की गई और दस बिजली चोरी के मुकदमे लिखवाये गये। प्रभारी प्रवर्तन दल रजनेश सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए विद्युत चोरी रोको व राजस्व वसूली लक्ष्य प्राप्ति एवं हाईलाइन लॉस को कम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उपभोक्ताओं की चेकिंग के दौरान पांच किलोवाट अथवा अधिक की बिजली चोरी के मामलों को पकड कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। इस दौरान जेई किशन कुमार सोनकर, क्षेत्रीय जेई अशोक यादव, अरूण कुमार, लक्ष्मीचंद, मुख्य आरक्षी राहुल कुमार, उपखंड अधिकारी सहायक अभियंता राजस्व आदि मौजूद रहे।



Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles