शाहबाद। शाहबाद से घर लौट रहे पूर्व ग्राम प्रधान की बाइक और पिकअप की भिड़त में पूर्व प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
शुक्रवार को ग्राम केसरपुर निवासी पूर्व प्रधान शंकर लाल बाइक से किसी काम से शाहबाद आए। शाहबाद से वापस घर लौटते समय मंगोली स्थित शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज के निकट सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से भिड़ंत हो गई। भिड़त में शंकर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने शंकर लाल को निजी वाहन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने शंकर लाल की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया।
