सेवराई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में गहमर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी अनुसार गुरुवार की देर शाम गहमर थाने से सम्बद्ध बारा चौकी प्रभारी तरुण कुमार पाण्डेय मय हमराह पुलिस बल के साथ शांति व्यवस्था हेतु तथा संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों और अवैध तस्करी के विरुद्ध क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे की जरिये मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पम्प ग्राम भटपुरवा टी बी रोड मुख्य मार्ग गहमर चौसा रोड से एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने जब उसकी जमा तलाशी ली तो उसके पास से 30 पावूच अवैध 8 पी एम अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।पूछताछ में उसने अपना नाम गोपाल जी शर्मा पुत्र अंबिका शर्मा निवासी ग्राम दूमैजी रोड दक्षिण टोला डमराव थाना डुमराव जिला बक्सर बिहार बताया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गहमर पवन उपाध्याय ने बताया कि एक अभियुक्त को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरुद्ध मु0 अ0 स0 195/ 23 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली इस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय, ऊ0नि0 तरुण कुमार पाण्डेय, हे0 का0अनिल कुमार यादव, हे0का0 महादेव गुप्ता शामिल रहे।