17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

मुहम्मदाबाद (गाज़ीपुर ):पुलिस ने पैदल मार्च कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास।

भांवरकोल। पुलिस क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की देर शाम एसओ राजेश बहादुर सिंह ने मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए लोगों को उनकी सुरक्षा का एहसास कराया। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी तरह की aपरेशानी होने पर आप बेझिझक पुलिस को सूचना दें। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर आपके समस्या का समाधान करेगी। ज्ञात हो कि एसपी ओमवीर सिंह के आदेशानुसार तथा सीओ हितेंद्र कृष्ण के निर्देशन में एसओ राजेश बहादुर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त किया। इस दौरान मुहम्मदाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है। वहीं लोग पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांवों तक पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। उन्होंने कहा कि यह गश्त नियमित चलती रहेगी। गस्त में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह, चौकी प्रभारी मच्छटी ओमकार तिवारी एवं अन्य उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles