Sunday, December 3, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedस्कूल की अध्यापिका ने कक्षा 5 के छात्र को बेरहमी से पीटा,...

स्कूल की अध्यापिका ने कक्षा 5 के छात्र को बेरहमी से पीटा, पिता ने कार्यवाही के लिए कोतवाली में तहरीर दी

शाहबाद। संविलियन प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका ने कक्षा 5 के छात्र को बेरहमी से पीटा। पीड़ित छात्र के पिता ने एसडीएम व कोतवाली में शिकायत की। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर की निलंबन की संस्तुति।
गुरुवार को शाहबाद के एक संविलियन प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 5 के छात्र को स्कूल की अध्यापिका ने बड़ी बेरहमी से पीटा। छात्र ने घर जाकर आपबीती अपने पिता को बताई जिस पर पिता फुरकान ने छात्र को तहसील में ले जाकर एसडीएम शाहबाद से शिकायत करते हुए मामले को अवगत कराया वहीं कोतवाली शाहबाद में भी अध्यापिका के विरुद्ध कानून कार्यवाही के लिए छात्र के पिता फुरकान ने प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित छात्र के पिता फुरकान ने बताया कि उनका बेटा अरहान शाहबाद कोतवाली के बराबर स्कूल में कक्षा 5 का छात्र है। स्कूल से आने के बाद अरहान ने मुझे बताया कि अध्यापिका ने डंडे से बहुत मारा है। देखा तो अरहान के बदन पर चोट के लाल निशान उभरे हुए थे। मुझे गुस्सा आया और मैं बेटे को लेकर एसडीएम साहब के पास तहसील पहुंचा और वहां टीचर के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र दिया हैं। एसड़ीएम साहब के बाद कोतवाली शाहबाद में भी तहरीर दी हैं। बीते बुधवार को अरहान की मां उसके स्कूल गई थी तब भी इस टीचर ने उनके साथ बदतमीजी की थी। पीड़ित छात्र ने बताया कि अध्यापिका ने उसे डंडे से बुरी तरह से पीटा ।बीइओ पी लाल ने बताया कि आरोपी अध्यापिका की उक्त मामले में जांच कर बीएसए से निलंबन की संस्तुति की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments