5.9 C
New York
Monday, November 27, 2023

रामलला की सुरक्षा के लिए बाबा ने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सिपाहियों को मिलाकर किया SSF का गठन

रामलला की सुरक्षा के लिए बाबा ने प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सिपाहियों को मिलाकर किया SSF का गठन
By:- Amitabh Chaubey
अयोध्य:- रामनगरी मे श्री रामजन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए सीएम के द्वारा गठित दस्ता SSF की दो बटालियन अयोध्या पहुंच गई। वही अयोध्या सीओ एसके गौतम और सीओ पुलिस लाइंस ने पुष्प गुच्छ देकर जवानों का स्वागत किया। 280 एसएसएफ के जवानों का ग्रुप पहले चरण में रामलला की सुरक्षा में तैनात होगा।

वही अयोध्या सीओ एसके गौतम ने बताया कि भगवान राम की सुरक्षा के लगाए जाने से पहले होगी SSF के जवानों की एक हफ्ते की स्पेशल ट्रेनिंग। SSF का गठन पीएसी और उत्तर प्रदेश पुलिस के सर्वश्रेष्ठ सिपाहियों को मिलाकर बनाया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर रामलला अयोध्या काशी और मथुरा के मंदिरों के साथ प्रदेश के हवाई अड्डे की सुरक्षा में एसएसएफ तैनात होगी। मुख्यमंत्री के द्वारा गठित की गई स्पेशल फोर्स पहली बार रामलला की सुरक्षा में तैनाती हो रही है।

इसे रामजन्मभूमि परिसर के बाद प्रदेश के अन्य स्थलों पर तैनात किया जाएगा। बता दे कि अभी रामलला सहित पूरे मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले है। जबकि रामजन्मभूमि परिसर सहित अयोध्या के यलो जोन की सुरक्षा पुलिस और पीएसी के हाथों में है। रामलला की सुरक्षा के हर वक्त उनका अंगरक्षक रहता है। जबकि सीआरपीएफ की 5 पुरुष और एक कंपनी महिला बटालियन रामजन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात है। पीएसी की 12 कंपनी रामजन्मभूमि और लगभग दो कंपनी यलो जोन की सुरक्षा में तैनात की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles