
मऊ जनपद में यूथ फेस्ट के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में परदहा स्थित राजीव गांधी महिला महाविद्यालय में रेड रिबन ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० आर.के. सिंह की देख-रेख में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डी.सी.एस.के. कॉलेज के छात्रों समेत राजीव गांधी महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया।
पूरे प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने भी अहम भूमिका अदा की है। जिसके फलस्वरूप ड्रामा प्रतियोगिता में राजीव गांधी महिला डिग्री कॉलेज से जया चंद्रा की टीम को प्रथम स्थान प्रप्त हुआ, द्वितीय स्थान डी.सी.एस.के. पीजी कॉलेज को प्राप्त हुआ एवं तृतीय स्थान राजीव गांधी महिला विधायक की टीम को मिला। इस अवसर पर क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि यूथ फेस्ट के अवसर पर आज सर्वप्रथम स्टेडियम में जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें बालक वर्ग में मनीष को प्रथम स्थान, सचिन को द्वितीय स्थान एव धीरज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

वहीं बालिका वर्ग में मंशा चौहान को प्रथम स्थान, अंशिका को द्वितीय स्थान एव कुमारी स्नेहा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओ को जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। मैराथन में नेहरू युवा केन्द्र एव जिला युवा खेल विभाग ने अपना भरपूर सहयोग किया। यूथ फेस्ट के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि इसके माध्यम से युवाओं में एचआईवी/एड्स का प्रचार प्रसार करना तथा इसके साथ DTB की बीमारी से अवगत कराना है। साथ ही टोल फ़्री नम्बर 1097 के बारे में बता कर उसका प्रचार करना है।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को प्रोत्साहन के रूप में प्रमाण पत्र एवं धनराशि दी गई। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नागेन्द्र पांडेय, पशुपतिनाथ, जयदेश, अनिल, मनीष, अनुपम के साथ प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
