Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedनावालिक दुष्कर्म पीड़िता की माँ ने पुलिस अधिक्षक को पत्रक देकर विवेचक...

नावालिक दुष्कर्म पीड़िता की माँ ने पुलिस अधिक्षक को पत्रक देकर विवेचक पर लगाये गंभीर आरोप

पीड़िता की माँ ने आरोपियो द्वारा इस्तेमाल न किये जाने वाले नंबरों का लोकेशन/सीडीआर निकलवाने की जाहिर की है शंका

कुशीनगर।नेबुआ नैरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नावालिक दुष्कर्म पीड़िता की माँ ने उक्त प्रकरण से सम्बंधित पंजीकृत मुकदमे के विवेचक पर घटना के कुछ आरोपियों से मिल कर उन्हें बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप विवेचक बदलने तथा उक्त घटना का किसी अन्य विवेचक से विवेचना करा न्याय दिलाने की मांग की है।
उक्त महिला ने पुलिस अधीक्षक को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उक्त घटना का एक आरोपी जो आरओ पानी सप्लाई का ब्यवसाय करता है और वह कई सिमो का उपयोग करता है जिसमे से कुछ सिम वाले मोबाइल उन वाहनों पर ही रखे रहता है जो पानी सप्लाई किया करते है।इसी प्रकार एक अन्य आरोपी के नाम से अनेक सिम है जिसका उपयोग भी आरोपी व उसकी माँ सहित अन्य लोग करते है उसमें से अरोपियो व उनके परिजनों द्वारा उपयोग करने वाले तमाम नम्बरो को प्रार्थना पत्र में दर्शाया गया है उक्त घटना के विवेचक आरोपियों से मिल उन्हें बचाने के उद्देश्य से आरोपियों के अन्य सिम जिसका उपयोग कोई और करता है उसका लोकेशन ले आरोपियों के उक्त घटना में मौके पर न होने की बात कह उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे है ऐसे में उसके द्बारा प्रार्थना पत्र में दिए गए नम्बरो का सीडीआर लोकेशन जांच करा न्याय हेतु जनपद के किसी अन्य बिबेचक से उक्त मुकदमे की बिबेचना करवाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments