गाजीपुर: क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद के निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 14.9.23 को उ0नि0 प्रेमप्रकाश पाण्डेय मय हमराह कर्म0गण के द्वारा माननीय न्यायालय जेएम मु0बाद कक्ष संख्या 3 द्वारा फौ0मु0नं0 389/15 धारा 323,504 भादवि के वारंटी करिया डोम उर्फ रजिन्दर डोम पुत्र बेफई डोम निवासी ग्राम सजना थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर विश्वनाथ राम पुत्र खिचड़ी राम निवासी ग्राम पलिया बुजुर्ग थाना भांवरकोल गाजीपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।