भांवरकोल। थाना क्षेत्र के बढ़नपुरा ग्राम पंचायत के भांवरकोल गांव निवासी मजदूर विजय शंकर राम की 50 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञात हो कि पेशे से मजदूर विजय शंकर राम कल कबीरपुर गांव में बिजली के ठेकेदारी के तहत बुधवार को बिजली का पोल गाड़ रहा था। इसी दौरान पोल टूटकर उसके ऊपर आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलते ही परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां से फिर उसे इलाज के लिए बक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराए थे जहां आज गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । विजयशंकर की मौत से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरम पोषण करता था। उसके पीछे दो पुत्र तीन पुत्रियां हैं। जिसमें बड़ी पुत्री की शादी हो गई है। इस घटना से परिजनों कोहराम मच गया । पत्नी सुभावती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।