18.1 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

भांवरकोल(गाज़ीपुर ):शासन की प्राथमिकताओं में शामिल ओडीएफ गांवों को हरहाल में संतृप्त कराएं- डीसी मनरेगा

भांवरकोल। स्थानीय ब्लाक परिसर सभागार में गुरूवार को पूर्वान्ह ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की बैठक बीडीओ रामकृपाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों को पुरी पार्दशिता के साथ लागू करने की अपील की। नाली खड़ंजा आदि कार्यों का कि़यान्वयन स्वीकृत कार्ययोजना के तहत निर्माण कार्य शुरू करें। इस मौके पर डीसी मनरेगा देवनंन्दन दूबे ने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में शामिल ओडीएफ प्लस गांवों को हरहाल में संतृप्त कराएं। इनमें जो कार्य अनुमन्य है स्वीकृत कार्ययोजना पर ही कार्य करें। व्यक्तिगत नाली, सामुदायिक खाद गड्ढा, फिल्टर चैम्बर का निर्माण,ई रिक्शा की खरीद कर सकते हैं। टाई फंड को छोड़कर व्यक्तिगत कार्य करा सकते हैं। प्रत्येक गांवों में आर आर सी सेन्टर समयावधि में निर्माण कार्य पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में जहां आर आर सी सेन्टर के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है। वहां भूमि प्रबंध समिति की बैठक कराकर भूमि के लिए राजस्व कर्मियों से मिलकर भूमि उपलब्ध सुनिश्चित कराएं। ताकि आरआरसी सेन्टर का निर्माण हो सके। जिससे की सूखे एवं गीले कुंड़े का सही निस्तारण हो सके। इस मौके पर मनरेगा डीसी देवनंन्दन दूबे, प़भारी एडीओ पंचायत सूर्यभान राय, एडीओ समाज क0 बिपिन कुमार, एडीओ सह0 कन्हैया मौर्य, गा़म प़धान राजेश राय बंगाली , सतेन्द्र राय, राजकिशोर राय, रविशंकर राय, उपेन्द्र राय, आकाश राय, लालबहादुर कन्नौजिया, राजकुमार यादव, चन्दि़का प़साद, शोमनाथ शुक्ला, पिंन्टू कुमार सरोज, बृजेश कुमार, शशिकांन्त, महताब खां, ज्ञानेंद्र यादव, अजित गौतम,सहित काफी संख्या में गा़म प़धान एवं सभी सचिव मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles