17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

झांसी में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया वर्चुअल शुभारंभ

झांसी में आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया वर्चुअल शुभारंभ
By:-Amitabh Chaubey
लखनऊ:- मरीजों को निःशुल्क डायग्नोस्टिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिऐ स्वास्थ्य विभाग ने एक और कदम बढ़ाया। जनपद झांसी के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू की गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को एनेक्सी भवन में इस मशीन का वर्चुअल उद्घाटन किया।

पीपीपी मोड पर सीटी स्कैन सुविधा को प्रदेश के 69 जनपदों में आच्छादित किया जा चुका है। 70वें जिले के रूप में झांसी जनपद में इस मशीन को स्थापित किया गया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि यह मशीन आधुनिक 32 स्लाइस सीटी मशीन है। इसे भारत सरकार के उपक्रम एचलएल लाइफ केयर लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाएगा।

झांसी जिले में 172 शैय्या चिकित्सालय है। सेंट्रल ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील है। निःशुल्क डायलसिस के 12 बेड एवं पैथोलॉजी की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। आधुनिक सीटी स्कैन मशीन से मरीजों को सीधे लाभ मिलेगा। उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles