रिपोर्ट -मदन सारस्वत मथुरा
अवैध राइफल, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकडा
मथुरा। थाना शेरगढ़ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध राइफल के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है। चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी। आरोपित के विरूद्ध आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष शेरगढ़ सोनू कुमार के मुताबिक अभियुक्त नसरू पुत्र कालू निवासी ग्राम जंघावली थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा को फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक राइफल .315 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर सहित जंघावली पुलिया थाना शेरगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
दो चोरी के मोबाइल, तमंचे के साथ पकडा
थाना वृन्दावन पुलिस ने एक युवक को दो चोरी के मोबाइल, तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन विजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त सोहिल उस्मानी पुत्र स्व. शरीफ उस्मानी निवासी फ्लैट काशीराम कालौनी थाना वृन्दावन को वृन्दावन रेलवे क्रासिग से रेलवे प्लेटफार्म की तरफ से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस व दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं।
चोरी के ट्रैक्टर को किया बरामद, एक पकडा
मथुरा। थाना छाता पुलिस ने एक अभियुक्त को एक चोरी के ट्रैक्टर के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना छाता संजीव कुमार दुबे के मुताबिक नवल पुत्र स्व. भरती निवासी गांव खायरा थाना छाता को एक नीले रंग के स्वराज ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है। 12 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि बरसाना चौराहा फ्लाईओवर एनएच 19 के नीचे से नवल पुत्र स्व. भरती निवासी गांव खायरा थाना छाता को चोरी के एक ट्रेक्टर स्वराज के गिरफ्तार किया गया।
29.5 लीटर देशी शराब के साथ पकडा
मथुरा। थाना वृन्दावन पुलिस ने 29.5 लीटर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आबकारी एक्ट में अभियुक्त के खिलाफ थाना वृंदावन कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना वृन्दावन विजय कुमार सिंह के मुताबिक अभियुक्त रिंकु यादव पुत्र नेत्रपाल यादव निवासी गांव बगोहिया थाना सैफई जनपद इटावा हाल निवासी वंशीवट थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को 29.5 लीटर देशी अवैध शराब सहित मोक्ष धाम के पास वृन्दावन से गिरफ्तार किया गया है।
1.5 किलो गांजे के साथ पकडा
थाना कोसीकलां पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी थाना कोसीकलां अनुज कुमार ने बताया कि भातू कॉलोनी कोसीकलां के पास से अरुण पुत्र कालीचरण निवासी भातू कांलोनी थाना कोसीकला को गिरफ्तार किया गया है।