ब्यूरो रिपोर्ट बहराइच मनमोहन तिवारी


पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा द्वारा जिले के कई थानों में थानेदारों की तैनाती को किया गया इधर उधर कुछ को मिली जिम्मेदारी तो किसी को किया गया लाइन हाजिर।
पुलिस अधीक्षक के इस फैसले से कई थानों के थानेदारों को प्रभारी निरीक्षक पद की कुर्सी जाने का डर नजर आ रहा।
रुपईडीहा में तैनात अपराध प्रभारी निरीक्षक पद से अब थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली की कमान संभालेंगे ब्रह्मा गौड़।
थाना सुजौली /बहराइच
ब्रम्हा गौड़ आते ही पहले सीमावर्ती क्षेत्रों का किया निरीक्षण साथ ही एसएसबी से बिठाया तालमेल।
थाना सुजौली क्षेत्र में हो रहे अवैध काम जैसे बालू खनन, बढ़ती चोरियां, अवैध जमीनों पर हो रहे कब्जे,जुवा, अबैध कच्ची शराब,आदि पर शिकंजा कसने के लिए थाना रुपईडीहा में तैनात इंस्पेक्टर ब्रह्मा गौड़ को सौंपी गई थाना सुजौली की कमान ताकि इन सभी अवैध गतिविधियों को रोका जा सके और इन पर शिकंजा कसा जा सके। ऐसे ही जिले में कई थाने हैं जहां पर तैनातियों में फेरबदल किया गया है ताकि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नानपारा मोतीपुर राहुल कुमार पांडे द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली को दी गई जिम्मेदारी को भलीभांति पहले दिन से ही निभाते नजर आए।
आगे क्या ऐसे ही संभालते दिखेंगे कमान? क्योंकि थाना सुजौली क्षेत्र में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां से सीमावर्ती देशों से अवैध गतिविधियां लगातार सुनने में आई हैं,जिन्हें कंट्रोल करने हेतु एसपी बहराइच का फैसला सही है या गलत यह इनके कार्यशैली पर निर्भर करेगा।