2.3 C
New York
Wednesday, November 29, 2023

राष्ट्रपति ने किया आयुष्मान भव: अभियान का वर्चुअल शुभारंभ, हुई लाइव स्ट्रीमिंग

जिला चिकित्सालय में हुआ भव्य कार्यक्रम, डीएम ने किया शुभारंभ

विशाल भारद्वाज

लखीमपुर खीरी । बुधवार को दूरदर्शी स्वास्थ्य कार्यक्रम आयुष्मान भव: अभियान का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्चुअली शुभारंभ किया उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल के कांफ्रेंस हॉल में देखा और सुना गया जनपदीय कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉक्टर शैलेश गोयल सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता सीएमएस डॉक्टर आईके चांदनी डॉक्टर एससी श्रीवास्तव के साथ दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू आयुष्मान भव: अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज प्रदान करना है यह अभूतपूर्व पहल आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता पर आधारित है और स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन का प्रतीक है डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी पूरे मनोयोग से इस अभियान का जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कराए स्वास्थ्य महकमें के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता ने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक सेवा पखवाड़ा के दौरान चलेगा यह अभियान जन जागरूकता उत्पन्न करने की व्यापक पहल है यह सरकारी क्षेत्रों नागरिक समाज संगठनों और समुदायों को एक सामान्य मिशन के तहत एकजुट करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी असमानता के आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर शैलेश गोयल ने बताया कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज और सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है उन्होंने कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में एसीएमओ डॉक्टर अनिल गुप्ता डिप्टी सीएमओ डॉक्टर प्रमोद कुमार जिला चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ एवं आम जन मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles