जखनिया।आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंदरा ग्राम सभा के 195, 196, 197, 198 बूथ संख्या पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत गांव के हर घर जाकर कलश में मिट्टी इकट्ठा किया गया और अमृत सरोवर के किनारे अमृत वाटिका लगाया गया। उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के हर घर से मिट्टी और शहरी क्षेत्र के हर घर से एक चुटकी अक्षत कलशों में एकत्रित करके। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक गांव और शहरों में प्रत्येक वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जा रही है।
गांव और वॉर्डों में पंच प्रण की प्रतिज्ञा भी ली जाएगी। यह मिट्टी और अक्षत गांव से मण्डल, फिर जिला और क्षेत्र से होती हुई प्रदेश पहुंचेगी। प्रदेश भर से एकत्रित मिट्टी और चावल को लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती से एक दिन पहले दिल्ली कर्तव्य पथ पर पहुँचाया जाएगा, जहां अमृत वाटिका बनाया जाएगा। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बलिदानी, वीर वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है। इसी के तहत जखनिया ग्राम सभा में मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव के नेतृत्व में बूथ संख्या 203, 204 पर भी कलश यात्रा में हर घर से मिट्टी इकट्ठा की गई। कार्यक्रम में लोगों ने गाजे बाजे के साथ शिरकत किया।भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दे को धार देती नजर आ रही है। मेरी माटी- मेरा देश अभियान को भाजपा संगठन के नेता लगातार जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, मंदरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि झुंना सिंह, युवा मोर्चा के मनोज राजभर, अशोक गुप्ता, धर्मवीर राजभर, पीयूष सिंह, ओमकार सिंह, कलाम, जब्बार, हाशमी, सत्तार, तौफीक, लक्ष्मीना, राधिका, सरोज, चंपा, जीवित कश्यप, सुखदेव कनौजिया सहित ग्राम सभा के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
गाज़ीपुर :भाजपाइयों ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत गांव के हर घर जाकर कलश में मिट्टी इकट्ठा किया एवं अमृत सरोवर के किनारे अमृत वाटिका लगाया गया।
RELATED ARTICLES