भांवरकोल। मुहम्मदाबाद की फौजदारी अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट के बावजूद लंबे अरसे से फरार चल रहे कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर संबंधित कोर्ट में पेश कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाने के एसआई प्रेम प्रकाश पांडेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में वांछितों की तलाश में थे। उन्होंने शशिकांत राय एवं सुनील निवासी का कनुवान तथा नागेश्वर सिंह रामदेव यादव निवासी खोरनपुर को गिरफ्तार किया। जो इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अपर सिविल जज कक्ष संख्या तीन द्वारा मारपीट व अन्य मामले में इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था । इसके बावजूद भी काफी समय से फरार चल रहे थे। उन्हें गिरफ्तार कर संबंधित कोर्ट में पेश कर दिया गया।