Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeजनपदगाज़ीपुर :बिजली बनी संकेत की कातिल पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया,हत्या नहीं बल्कि...

गाज़ीपुर :बिजली बनी संकेत की कातिल पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया,हत्या नहीं बल्कि आकाशीय बिजली से हुई है मौत

शादियाबाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के खुटही नहर के पास अंदर खेत में सादात निवासी की लाश मिली थी।उसकी पीएम रिपोर्ट ने सबको चौका दिया ऐसे ही पूर्व में भी एक के बाद एक अनहोनी घटनाएं सामने आ रही हैं जिसे सुनकर और देखकर लोग हैरान हो जा रहे हैं एक ओर जहां नोनहरा थाना अंतर्गत एक विवाहिता शगुफ्ता खान की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप दे दिया जाता है, जब पुलिस द्वारा शगुफ्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी परिजनों द्वारा ली जाती है तब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या कारण बताया जाता है लेकिन परिवार मानने को तैयार नहीं परिवार जनों का कहना है की आत्महत्या नहीं मेरी बेटी की हत्या हुई है ऐसा कहना शगुफ्ता के परिवार का है, वहीं दूसरी ओर संकेत विश्वकर्मा की मृत्यु को आकाशीय बिजली का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बता दिया जाता है ,डॉक्टर भगवान का रूप है गलतियां सभी से होती है क्या संकेत विश्वकर्मा का पोस्टमार्टम दोबारा होना चाहिए अब यह तो जांच का विषय है,आई आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला फर्नीचर कारीगर की शादियाबाद के खुटहीं स्थित खेत में मिली लाश के पोस्टमार्टम के बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार उसकी हत्या नहीं हुई थी बल्कि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हुई थी। इस खुलासे के बाद हड़कम्प मच गया। वहीं परिजनों सहित शव को देखने वालों को इस रिपोर्ट पर अब भी संदेह है। सादात निवासी फर्नीचर कारीगर संकेत विश्वकर्मा लालू की लाश खुटही स्थित धान के खेत में दो दिन पूर्व संदिग्ध हाल में मिली थी। वो घर से ये कहकर गया था कि वो सादात में ही कारखाने पर जा रहा है, इसके बाद सुबह उसकी लाश वहां से कई किलोमीटर दूर खेत मे मिली। जिसके बाद परिजनों को आशंका थी कि प्रेम प्रसंग में या जमीन की रजिस्ट्री के बाद रुपया न देने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी है। लेकिन आज जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया तो कुछ और ही निकला। रिपोर्ट के अनुसार, उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हुई है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट में आया है कि युवक की मौत आकाशीय बिजली से हुई। जहां तक आंख और कान के पास खून जमने का सवाल है तो वो खेत में महुआ के पेड़ के नीचे था, जिसके जड़ पर गिरने से चोट लगी होगी। वहीं मृतक के पिता सहित अन्य परिजन इस बात से संतुष्ट नहीं हैं कि उसकी आकाशीय बिजली से मौत हुई है। उनका मानना है कि अगर बिजली गिरी होती तो उसका शव झुलस गया होता और मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया होता, लेकिन ऐसा न होना संदेह पैदा करता है। इसके अलावा वो वहां कैसे पहुंचा, ये भी जांच का विषय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments