Sunday, December 3, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedतय शुल्क से अधिक पैसा वसूला तो होगी कार्यवाही : एसड़ीएम

तय शुल्क से अधिक पैसा वसूला तो होगी कार्यवाही : एसड़ीएम


शाहबाद। सैफनी में भूड़ा आश्रम पर लगने वाले मेले के लिए हर वर्ष तरह इस वर्ष भी दंगल, तहबाजारी और वाहन स्टैंड को लेकर तहसील परिसर में नीलामी की गई जिसमें वाहन स्टैंड का ठेका मो आलिम के नाम छ लाख पच्चीस हजार रुपये में छूटा तो वहीं तहबाजारी का ठेका सलीम के नाम पैंतीस लाख चार हज़ार रुपये में छूटा तो उधर मेले में होने वाले दंगल की बोली चौदह लाख तेतालीस हज़ार रुपये में जितेंद्र जोशी के नाम पर छुटी।
सोमवार को शाहबाद के तहसील परिसर में सैफनी में लगने वाले मेले के लिए वाहन स्टैंड, तहबाजारी और दंगल के लिए नीलामी में बोलियां लगाई गई जिसमें क्षेत्रभर सहित दूरदराज से आये लोगो ने जमकर हिस्सा लिया। लेकिन वाहन स्टैंड की बोली मो आलिम, दंगल के बोली जितेंद्र जोशी और तहबाजारी का ठेका सलीम के नाम पर छूटा। इस दौरन एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि तय मानक से ज़्यादा पैसा वसूलने पर नीलामी को निरस्त कर दिया जाएगा और ज़्यादा पैसा लेने वाले के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए जिन लोगो के नाम बोली में ठेका छूटा है वह लोग तय अनुसार ही पैसा वसूले। किसी तरह की कोई शिकायत मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments