17.8 C
New York
Wednesday, October 4, 2023

गाज़ीपुर :किक बॉक्सर अंजलि कुमारी अब उजबेगिस्तान में लहराएगी भारत का झंडा

सेवराई।इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग में अपना लोहा मनवाचुकी उत्तर प्रदेश वाराणसी की किक बॉक्सर अंजलि कुमारी उजबेगिस्तान में सुरु होने वाले इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 13 सितम्बर को भारत से उजबेगिस्तान के लिए रवाना होंगी गौर तलब है की अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता अंजलि कुमारी अब विदेश में देश का झंडा गाड़ने जारही हैं उजबेगिस्तान में होने जा रहे अंतर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंजली कुमारी भाग लेंगी अंजली कुमारी ने बताया यह प्रतियोगिता 13 सितम्बर से 19 सितम्बर तक चलेगा! अंजली कुमारी ने कहा की उनकी सफलता में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका उनके कोच मोहम्मद अब्दुल सलाम, सुशील कौसिक, अरविन्द सेरेवलिया किक बॉक्सर अंजली ने कहा की उनकी सफलता का सारा श्रेह उनके पिता हवलदार टुन टुन सिंह और उनके दोनों भाई जो आर्मी में तैनात हैं उनको जाता है उनके माँ की मेहनत की बदौलत वह आज इस मुकाम पर खड़ी है इसके के एलावा किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश की तरफ से अंजली कुमारी को हर संभव सहयोग मिलता रहता है गर्व तलब है की किक बॉक्सर अंजली कुमारी ने इंटर नेशनल किक बॉक्सिंग में भारत के लिए 2022में स्वर्ण पदक जीत चुकी है!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles