शादियाबाद।शादियाबाद थाना अंतर्गत रामकेर यादव पुत्र रामचंद्र यादव 42 वर्ष निवासी धावा फरीदपुर को अज्ञात हमलावरों ने दिन में करीब 11:30 बजे शादियाबाद थाना क्षेत्र के मौडीडीह गांव के पास सड़क के किनारे मड़ई में गोली मार दी गोली रामकेर यादव को दाहिने तरफ पजरी में लगी गोली मारने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए किसी तरह रामकेर ने तत्काल भुडकुडा पुलिस को गोली मारने की सूचना दी सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए तत्काल मौके पर पहुंची।और रामकेर को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया जहां स्थिति नाजुक होने पर रामकेर को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस भी दल बाल के साथ मौके पर पहुंच गई जहां ग्रामीणों ने बताया कि रामकेर अपनी स्कूटी से जखनिया की तरफ जा रहे थे और जखनिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आ रहे थे सामने गाड़ी रोक कर गोली मारते हुए शादियाबाद की तरफ भाग गए गोली चलने की आवाज सुन कर सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोग भी इकट्ठा हो गए लोगों ने बताया कि हमलावरों को रामकेर पहचान गया था और उसने हमलावरों के बारे में पुलिस को बताया है इस बारे में शादियाबाद थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है लेकिन सूचना के आधार पर पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है रामकेर यादव 15 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था उसकी सगी लड़की ने ही रामकेर पर 376 का मुकदमा दर्ज करवाया था इस मामले में वह जेल गया था और उसकी लड़की इस समय भी नारी निकेतन में है सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी विधि भूषण सहित एस ओ जी प्रभारी रामाश्रय राय भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए थे।
