भड़सर।भड़सर पुलिस चौकी से महज चालीस मीटर की दूरी से बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है । इससे पहले भी बिरनो थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं दो दर्जन से भी अधिक हो चुकी हैं पर पुलिस है की तहरीर प्राप्त कर खानापूर्ति में जुट जाती है जिसके फलस्वरूप अब तक बिरनो पुलिस एक भी चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाई है।घटना शनिवार की बीती रात की है जब भड़सर गांव निवासी विजय विश्वकर्मा पुत्र स्व रामा विश्वकर्मा भड़सर बाजार में सब्जी लाने गए हुए थे इसी बिच जब वह सब्जी लेकर अपने गाड़ी लेने के लिऐ पहुंचा तो गाड़ी मौके पर नहीं थी।यह देख वाहन स्वामी काफी खोजबीन किए पर कहीं कुछ पता नहीं चला।इस संबध में बिरनो थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मोटर साइकिल चोरी की घटना की तहरीर प्राप्त हुई है। जांच प्रक्रिया कर कार्यवाही की जायेगी।