वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। क्षेत्र के रखौना रिंग रोड पर सोमवार की दोपहर हरहुआ की तरफ जा रही होंडा अमेज कार में पीछे से गाजीपुर सादात निवासी अनिरुद्ध राय अपने टियागो कार से पीछे से जा भिड़े जिसमें अनिरुद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने बताया की गम्भीर रूप से घायल युवक को 108 एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजवाया।वही होंडा अमेज कार में सवार लोग मामलू रूप से चोटिल हो गए थे जिनका प्राथमिक उपचार करवाया गया।