शाहबाद। लगातार दो दिन से हो रही बारिश अब आफत बनकर टूटने लगी हैं दो दिन से हो रही बारिश में तहसील क्षेत्र के ग्राम गोसमपुर निवासी अब्दुल हसन का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, मकान गिरने से कई लोगो के चोटे आई
गोसमपुर निवासी अब्दुल हसन अपने कच्चे मकान में रह रहा था। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते रविवार को अब्दुल का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से परिवार के कुछ सदस्यों को चोटे आई।
