सुशील पहलवान ने शैलेश को पटखनी देकर ‘बनारस केशरी’ का खिताब जीता

वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद

मिर्जामुराद। खजुरी गांव में सोमवार को जिला कुश्ती संघ (भारतीय पद्धति) के तत्वावधान एवं स्व.रघुनाथ पहलवान की स्मृति में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अखाड़े में दांवपेच आजमाने के साथ ही ताल ठोंक दमखम दिखाते हुए एक-दूसरे को पटखनी दी।ग्रामीणो की भारी भीड़ जुटी रही।पहलवानों के बीच हुई कई कुश्ती आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इस दौरान बढ़िया प्रदर्शन करते हुए आर्मी के पहलवान सुशील (अखरी) ने शैलेश पहलवान (महनाग) को पटखनी देकर ‘बनारस केशरी 2023’ का खिताब जीत प्रथम पुरस्कार पर कब्जा जमाया।इसी प्रकार रणवीर (चिलबिलिवा) ने कड़े मुकाबले में रामजनम पहलवान को शिकस्त देकर ‘बनारस कुमार’ व सुंदरम पहलवान (मुंगवार) ने चंद मिनटो में अखिलेश को पटखनी देकर ‘बनारस अभिमन्यु’ तथा नागेश्वर यादव (चौबेपुर) ने सत्यम यादव को पटखनी देकर ‘बनारस बाल केशरी’ का खिताब हासिल किया।प्रथम, द्रितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को गदा, पट्टा, मेडल व नकद राशि प्रदान की गई।प्रतियोगिता रात आठ बजे तक चली।
प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता ज्ञानचन्द्र यादव व विनय यादव (सीआरपीएफ) ने पहलवानों व अतिथियों का स्वागत किया।
संचालन रामसेवक मास्टर व लालजी यादव उर्फ झगडू भैया ने किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में वेदप्रकाश यादव, अर्जुन यादव, राजेश शर्मा, सुभाष यादव, रोशन यादव, गोपाल पहलवान, कैलाश यादव रामदयाल, पत्रकार शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’, अभिषेक त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद रहे।

Latest Articles