सेवराई । (गाजीपुर): अखिल भारतीय मद्धेशिया (कान्दू) वैश्य सभा के तत्वावधान में शनिवार को कुल देवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी महाराज का जन्मोत्सव व पूजनोत्सव समारोह बगौरा पोखरा करहिया स्थित संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ मंदिर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें स्वजातीय बंधुओं ने पूजन-अर्चन कर परिवार के मंगलमय की कामना की।
इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने झंडा अभिवादन के साथ समारोह की शुरुआत की।
पूजनोत्सव के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गणिनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा गंतव्य पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे पताकाएं लहरा रही थी। संत शिरोमणि की अनुपम झांकी आकर्षण का केंद्र रही। भगवान शंकर, श्रीकृष्ण आदि देवताओं की झांकी निकाली गई। इस दौरान मंदिर पर भजन-कीर्तन और पूजन -अर्चन से माहौल भक्तिमय बन गया। इस अवसर पर स्वजातीय आयोजित सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिये विचार विमर्श कर रणनीति तैयार किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के बल पर ही व्यक्ति एवं समाज का उत्थान किया जा सकता है। इसलिए सजातीय बंधुओं को शिक्षा के बल पर ज्यादा से ज्यादा जोर देने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता का संकल्प व्यक्त किया। सामाजिक विषमताओं को समाप्त करने के लिए सामूहिक सहयोग की अपील की। शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्धता जताई गई। भक्ति जागरण में गायक कलाकारों ने गीत -संगीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद हवन पूजन व आयोजित भंडारे में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर नरेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, सतीश गुप्ता, ओमकार गुप्ता, नंदा गुप्ता, धनंजय गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, रमाशंकर फौजी, राजू गुप्ता, रतन गुप्ता, नंदू गुप्ता, शिवचंद गुप्ता आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र गुप्ता तथा संचालन नरेंद्र गुप्ता ने किया।