मुहम्मदाबाद !मुहम्मदाबाद विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी एवं बसपा नेता माधवेन्द्र राय के प्रतिनिधि टोनू राय के जन्मदिवस को कार्यकर्ताओं ने कुण्डेश्वर स्तिथ कार्यालय पर केक काटकर कर धूम धाम से मनाया… इस अवसर बधाई देने वालो का ताँता लगा रहा. माधवेन्द्र राय ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि आप जैसे युवा कि सर्व समाज के प्रति समर्पण एवं सेवा भाव आपके सख्शियत को प्रदर्शित करता है. ईस्वर आप पर सदैव कृपया बनाये रखें और आप अपने जीवन पथ पर निरंतर नए नए बुलंदियों को प्राप्त करें.
इस अवसर पर राजेश राय, पीयूष राय ‘दादा ‘, चन्दन राय, रानू राय, बबलू राय, रविंद्र कुमार, गुलाब राम, सोनू राय, अशोक राय, राहुल राय, शशि सिंह, कालू राय आदि ने टोनू राय को केक खिला कर सुभकामनायें दीं.