
मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार
को रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करेप्शन के सदस्यों ने मौके पर ही पकड़ लिया,रिश्वत के आरोप में पकड़े गये दारोगा द्वारा मुकदमा मजबूत करने एवं धारा 467,468,471 की बढ़ोत्तरी के बदले पच्चीस हजार रुपयों की माँग की गयी थी,पटिया ककरमत्ता निवासी बिशन दास खन्ना की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम द्वारा योजना के मुताबिक रुपये लेते रंगे हाथ धरे गये चौकी प्रभारी, कैण्ट थाने में मुकदमा दर्ज की गई,