वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद

मिर्जामुराद। क्षेत्र के नागेपुर गांव में रविवार की शाम कर्ज में डूबे युवक ने शराब के नशे धुत होकर कमरे में फंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया।
जानकारी के अनुसार करन मौर्या पुत्र स्व. बलर मौर्या उम्र (34) वर्ष अपने कमरे में पंखे के सहारे साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दिया।काफी टाइम होने पर जब युवक के कमरे का दरवाजा नही खुला तो भाई खिड़की से झाकर देखा तो आवाक रह गया इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिया।सूचना पर मौके पहुंचे मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत व खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए।ग्रामीणों के अनुसार युवक शराब का आदि था।पत्नी बच्चों के साथ अपने मायके रामनगर गई हुई है।मृतक युवक बाहर रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था।वही ग्रामीणों ने बताया की मृतक काफी कर्ज में डूबे हुआ था जिसको लेकर परेशान रहता था।मृतक युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा व एक बेटा अमन उम्र (4) वर्ष व एक बेटी अनोखी उम्र (6) वर्ष का पिता बताया गया।मृतक युवक की पत्नी पूनम मौर्या नागेपुर गांव की वर्तमान बीडीसी है।मृतक के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी पूनम का रो-रोकर बुरा हाल रहा।