शाहबाद। डीएम के प्रयास के बाद अब एक और गरीब दिव्यांग को मिली छत, डीएम ने गरीब का घर बनवाकर गांव में पहुंचकर उद्घाटन कर ग्रह प्रवेश करवाया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम गदमर पट्टी में पहुंचकर दुर्गा प्रसाद नाम के गरीब दिव्यांग के घर का उद्घाटन कर ग्रह प्रवेश कराया। बताते चले कि शाहबाद तहसील क्षेत्र गदमर पट्टी निवासी दुर्गा प्रसाद दिव्यांग व बहुत ही गरीब व्यक्ति हैं उसका मकान कच्चा होने के कारण बरसात के दिनों में उसे काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता था। दुर्गा प्रसाद ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ को अपने कच्चे घर के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने उनकी समस्या को समझते हुए लोगो की मदद से कुछ दिनों पूर्व घर की नींव का शिलान्यास किया था। जिसके बाद घर का निर्माण कार्य शुरू हो गया था, और घर पूर्ण रूप से तैयार हो गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने गांव पहुंचकर दिव्यांग व्यक्ति के साथ में घर का उद्घाटन कर ग्रह प्रवेश कराया। इस दौरान घर के अंदर पूजा अर्चना भी की गई। एसड़ीएम सुनील कुमार, चमरौआ ब्लॉक प्रमुख जगपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे
