बहादुरगंज!कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार आस्था के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कस्बा के मां चंडी धाम मंदिर,पुलिस चौकी मंदिर,हनुमान मंदिर,महावीर घाट मंदिर,शिवालय घाट मंदिर,विजय राघव संगत कुटी मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर पुरानीगंज,झिलमित दास कुटी मंदिर को झांकी का स्वरूप देकर सजाया गया।श्रीकृष्ण भक्तों द्वारा अपने अपने घरों में श्रीकृष्ण की झांकी डोल रखा गया।श्रद्धालु महिला पुरुष तथा बच्चो की टोली देर रात तक श्रीकृष्ण के दर्शन पूजन कर परिवार के मंगल की कामना किया।श्रीकृष्ण के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा।श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद महिलाओं ने सोहर गीत गया।