रेस्क्यू कर छात्र व पुलिसकर्मी ने गड्ढे में गिरे बछड़ा को बाहर निकाला

वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद

मिर्जामुराद। क्षेत्र के राने चट्टी नहर मार्ग पर रोड के किनारे एक दलदल गड्ढे में शनिवार की शाम गिरकर बछड़ा फस गया था।बछड़ा बार बार बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था लेकिन निकल नही पा रहा था।तभी पास में निवास करने वाले एम काम के छात्र विश्वास कुमार त्रिपाठी की नजर बछड़ा पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दिया।सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने छात्र की मदद से रेस्क्यू कर के बड़ी मशक्कत करने के बाद उस बछड़ा को बाहर निकाला।वही छात्र विश्वास कुमार त्रिपाठी ने बछड़ा को चारा व ग्लूकोस पानी दिया।ग्रामीणों ने छात्र व 112 नंबर के पुलिसकर्मी की सराहना किए।

Latest Articles