Sunday, December 3, 2023
Google search engine
Homeजनपदगाज़ीपुर :उपचुनाव में लाल बहादुर राम मनिहारी के ग्राम प्रधान हुए नवनिर्वाचित...

गाज़ीपुर :उपचुनाव में लाल बहादुर राम मनिहारी के ग्राम प्रधान हुए नवनिर्वाचित ग्रामीणों में खुशी का माहौल

ग्रामीणों का नाली, खड़ंजा का निर्माण करना मुख्य उद्देश्य

मनिहारी/ मनिहारी ब्लॉक के क्षेत्र ग्राम सभा खास मनिहारी के उपचुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को 80 वोटो से हरा कर लाल बहादुर राम सिपाही ग्राम प्रधान नवनिर्वाचित हुए यह उपचुनाव ग्राम प्रधान पूजा कन्नौजिया की हुई मौत के बाद रिक्त पड़ी थी जिसे लेकर काफी लोगों में यह देखने को मिल रहा था कि आखिर ग्राम का विकास कैसे होगा इसको लेकर के तमाम लोगों में हलचल हो रही थी की 6 तारीक को पड़े वोट में उपचुनाव में शुक्रवार को ब्लॉक मनिहारी सभागार में मतगणना हुई जिसका परिणाम लगभग 11:00 बजे घोषित हो गया गणना में लाल बहादुर राम सिपाही को 80 मतों से जीत मिली,लाल बहादुर राम को कुल 702 मत मिले वही उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी प्रत्याशी रही बबली देवी को 622 मत मिले तीसरे नोo पर रहे प्रत्याशी रामजतन राम को 201 मत मिले वही 39 मत अवैध घोषित हुआ जीत के बाद लाल बहादुर राम को आर ओ डा० जयप्रकाश यादव व एआरओ डा० मिथिलेश कुमार यादव ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। जखनिया एसडीएम कमलेश सिंह, क्षेत्राधिकार भुडकुडा शेखर सेंगर, शादियाबाद थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे। जैसे ही जीत की ख़बर ग्रामीणों को ही तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा पूरे ग्राम सभा के मंदिर व बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के यहां माथा टेका। सभी ग्राम वासियों से जीत के बाद आशीर्वाद लिया और पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गांव का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी खास तौर से गांव में नाली खडंजा का निर्माण करना।इस मौके पर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अंशु सिंह ,ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता,जेपी यादव, अजय सिंह, विनय, विनोद, अजीत, अमित, दीपक, सोनू, हरिकेश मनोज , वकील अमित ने बधाई दिया पूर्व प्रधान रामजतन राम ने भी बताया कि यह बहुत ही खुशी की बात है की हम लोग को नया प्रधान मिला है क्षेत्र ग्राम सभा का ज्यादा से ज्यादा विकास हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments