वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। क्षेत्र के रखौना में रविवार की शाम आरिफ पुत्र कुलबुल उम्र (15) वर्ष अपने दरवाजे पर बैठा था तभी गांव के मनबढ़ युवक निखिल राजभर शराब के नशे में आकर दरवाजे पर मां बहन की भद्दी भद्दी गालिया देने लगा मना करने पर विवाद करने लगा।थोड़ी देर बाद निखिल अपने पिता व भाइयों के साथ आकर मारपीट करने लगा जिसमें दरवाजे पर बैठे आरिफ का सर फट गया व हाथ पैर में भी चोट आ गई।निखिल हाथ में लोहे का कड़ा पहना था जिससे मारकर लहूलुहान कर दिया।भुक्तभोगी के तहरीर पर मिर्जामुराद थाने में राजू राजभर, शँम्भू राजभर, निखिल राजभर व आकाश राजभर के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देंना व गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर पुलिस घायल को मेडिकल के लिए भेज दी।