मनिहारी/ जखनियां तहसील अंतर्गत विकास खंड मनिहारी में ग्राम प्रधान की हुई मौत के बाद उप चुनाव हुआ चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ ।
मनिहारी में प्रधान की मौत के बाद रिक्त सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें 53.20 फीसदी मतदान हुआ इसके दौरान सुरक्षा की दृष्टि में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात रहे चुनाव में मुख्य मुकाबला दो प्रत्याशियों के बीच होना माना जा रहा है इस ग्राम पंचायत के प्रधान पूजा कनौजिया की कुछ माह पहले छत से गिरकर मौत हो गई थी करीब 2940 वोटरों वाली इस ग्राम पंचायत में प्रधानी पद के लिए लाल बहादुर राम,रामजतन राम, बबली देवी मैदान में थे शाम 5:00 बजे तक चले मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें कुल 1564 मतदाताओं ने मतदान किया चुनावी प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई मतदान के दौरान एसडीएम जखनिया कमलेश सिंह, क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर ,शादियाबाद थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय पूरे शादियाबाद थाने के स्टाप के साथ मुस्तादी के साथ डटे रहे एवं कई जैसे भुडकुडा,नंदगंज, सादात, बहरियाबाद की फोर्स मौजूद रही।