ब्यूरो रिपोर्ट मनमोहन तिवारी बहराइच

समाज सेवी संस्था भगवानदास सेवा संस्थान बहराइच के द्वारा मंगलवार को कृषक गोष्ठी प्रशिक्षण।
न्याय पंचायत कारीकोट /बहराइच
समाज सेवी संस्था भगवानदास सेवा संस्थान बहराइच के द्वारा मंगलवार 21 फरवरी 2023 स्थान सिरसियन पुरवा, चहलवा वि०ख० मिहींपुरवा बहराइच, उ0प्र0 में एक कृषक गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के प्रमुख वैज्ञानिकों के द्वारा क्षेत्रीय किसानों को औषधीय पौधों का दैनिक जीवन में उपयोग, जैविक खेती हेतु जैव उर्वरकों का प्रयोग, अरोमा मिशन के अन्तर्गत हल्दी की वैज्ञानिक खेती और हल्दी के पत्तों से निकलने वाले तेल की गुणवत्ता, अरोमा मिशन के अन्तर्गत नागर मोथा की खेती और उससे निकलने वाले तेल की गुणवत्ता, फ्लोरी कल्चर मिशन के अन्तर्गत रजनी गंधा और गेंदा की वैज्ञानिक खेती तथा फल पत्तियों को सुखाकर उनसे आकर्षक कलाकृतियों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। भगवानदास सेवा संस्थान के प्रबंधक डॉ० आनन्द कुमार गोंड ने बताया कि आम्बा कारीकोट न्याय पंचायत के वन क्षेत्र में रहने वाले किसानों को उनके भौगोलिक स्थिति तथा पर्यावरण के अनुरूप खेती को प्रोत्साहित करने के लिए इस किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिससे विकास खण्ड मिहींपुरवा के इस क्षेत्र के किसान लाभान्वित हो सकें। डॉ० आनन्द कुमार गोंड द्वारा यह भी बताया गया कि इस किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ० एस0के0 तिवारी, डॉ० संजीव कुमार ओझा, डॉ० पुनीत सिंह चौहान, डॉ० आर०सी० नैनवाल, डॉ० देवेन्द्र सिंह, डॉ० एस०के० शर्मा, डॉ0 श्वेता सिंह, डॉ० के०जे० सिंह तथा केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान लखनऊ के पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक डॉ० बृजेश कुमार उपस्थित रहेंगे।