Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
HomeUncategorizedप्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने जल शक्ति मंत्री से कटान को लेकर...

प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने जल शक्ति मंत्री से कटान को लेकर की वार्तालापम

ब्यूरो रिपोर्ट मनमोहन तिवारी बहराइच

बहराइच/यूपी

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद मिले जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश से और ग्राम सभा चहलवा के विजयनगर जहां वर्मा शरणार्थी के घाघरा नदी की कटान से जोतकारी जमीन कट जाने तथा गांव से नदी की दूरी लगभग 50 मीटर तक रह जाने एवं प्रतिदिन नदी की कटान जोरों से जारी होने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चहलवा प्रीतम निषाद ने ग्राम सभा चहलवा द्वारा बताया गया कि खेती की हजारों एकड़ जमीन नदी के गर्भगृह में समा जाने के कारण ग्रामीणों को भूखे मरने की नौबत का सामना करना पड़ सकता है।वर्मा शरणार्थियों के घर, जोत की खेती तो कट ही गई साथ ही अब नदी का प्रकोप गांव की ओर तेजी से बढ़ रहा है।नदी के कटान को रुकवाने हेतु जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से प्रीतम निषाद मिले और उन्हें ग्राम पंचायत चहलवा का पूरा हाल बताया मौखिक वा लिखित रूप में बताया।जल शक्ति मंत्री ने उन्हें निस्तारण हेतु अस्वस्थ भी किया।अपनी ग्राम पंचायत के प्रति इतनी ईमानदारी से लगे रहना यह दर्शाता है कि वह अपने ग्राम पंचायत की जनता के प्रति काफी मेहनत करने वाले प्रधान प्रतिनिधि है प्रीतम निषाद और सभी का हित चाहने वाले हैं।सरकार को इस संबंध में ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि ग्रामीणों को तोड़ पर न आना पड़े।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments