भांवरकोल। स्थानीय पुलिस ने बीती रात बसनियां चट्टी के समीप पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप से बिहार ले जा रहे पशुतस्करों को तीन राशि पशुओं के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य तस्कर अछऐबर चौधरी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाने के एस आई राम अंजोर यादव अपने हमराहियों के साथ रात्रि में बसनियां चट्टी के पुलिया समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच लट्ढूडीह की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन आती दिखी ।पुलिस ने उसे हाथ रुकवाया। तलाशी लेने पर वाहन में तीन राशि जानवरों के साथ पुलिस ने पिकअप वाहन पर दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक तस्कर मौके से भाग निकला। तलाशी लेने पर उनके पास ₹2410 नकद अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार पशुतस्करों में गोलू यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही बलियां,जबकि दूसरा मंजीत यादव निवासी एकबारी थाना सुखपुरा जनपद बलिया का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार पशुतस्करों को गोबध अधिनियम सहित वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार पशुतस्कर के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश की जा रही है।उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बरामद पिकप वाहन को सीज कर दिया है। गिरफ्तारी टीम में एस आई राम अंजोर यादव,कांस्टेबल पंकज सिंह, शिवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।