रिपोर्ट :ओंकार नाथ राय
भांवरकोल (गाज़ीपुर ) :आबकारी निरक्षक मुहम्मदाबाद ऐश्वर्या गंगवार के नेतृत्व भांवरकोल स्थित सरकारी देशी शराब और अंग्रेजी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी को निर्देश दिया कि दुकानों में कोविड-19 के निर्देशों का पालन किया जाय।निरक्षण के दौरान अधिकारी ने दुकान में मौजूद स्टॉक और स्टॉक रजिस्टर को चेक किया. इस दौरान आबकारी निरक्षण को कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली. इसके बाबजूद उन्होंने निर्देश दिया कि किसी प्रकार की ओवर रेटिंग न किया जाय। आबकारी निरीक्षक ऐश्वर्या गंगवार ने सख्त निर्देश दिया की अवैध शराब नहीं बिकनी चाहिए। जो रेट निर्धारित है उसी रेट पर ग्राहक को शराब बेचे। शराब लेते समय लाइसेंसी दुकान से ही शराब लें। हलाकि रविवार को आई आंधी से शराब के दुकान पर लगा टोल फ्री बोर्ड क्षतिग्रस्त हो गया था जिसको आबकारी अधिकारी ने दोबारा लगाने का निर्देश दिया.